बागपत। स्वास्थ्य विभाग ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में बुधवार को ग्राम कमाला बिनौली ब्लॉक में डॉ सुरुचि शर्मा जिला सर्विलांस अधिकारी एवं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट के द्वारा मृतक वान्या पुत्री विनोद कुमार के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया वहीं बुखार आने के बाद कुछ दिनों तक बच्ची का इलाज अभ्यासी चिकित्सक से लिया गया। तबियत में जब सुधार नहीं हुआ तब पहले अमीनगर सराय और फिर मेरठ के प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये. परंतु बच्ची का निधन मंगलवार को मेरठ में हो गया, वहीं गाँव में साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था असन्तोषजनक मिली जिसमे.. ग्राम प्रधान को फोगिंग के निर्देश दिये गये और साफ सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए।नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे करवाया जा चुका है ओर भी कराने के निर्देश दिए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीर्थ लाल ने बताया कि डेंगू जांच से संबंधित कोईconfirmatory दस्तावेज नहीं पाया गया उन्होंने कहा बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही जाये किसी भी झोला छाप से इलाज न कराये।