बरेली। हिंदू धर्म और ब्राह्मणों का अपमान करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर पंडित सुशील पाठक दो दिन से अनशन पर हैं। कौमी एकता को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन ने अनशन स्थल पर पंडित सुशील पाठक को अपना समर्थन दिया।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन वह शांत हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह उलेमाओं के साथ सड़कों पर उतरेंगे। लखनऊ में जाकर प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं मौलाना ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले भी फूंकने का ऐलान किया।
पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 24 घंटे बाद भी पुलिस और प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनके पास नहीं पहुंचा। स्वामी प्रसाद मौर्य पर अब तक कार्यवाही नहीं की गई, जबकि बरेली के तमाम सामाजिक संगठनों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन में स्वामी प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो वह 6 सितंबर से आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान पंडित सुशील पाठक के साथ मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, मुफ्ती मजहर इमाम, पंडित सत्येंद्र मोहन शास्त्री, अशोक कुमार सक्सेना, सुरेंद्र मिश्रा, अवनीश मिश्रा एडवोकेट, सैयद तैयब चिश्ती समेत कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।