अयोध्या में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर सोने से चमकता दिखाई देगा। मंदिर में भगवान का सिंहासन, गर्भगृह का द्वार और शिखर पर को भी सोने चद्दर लगाए जाएंगे। ऐसी कल्पना देश के राम भक्त कर रहे हैं। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए ही नहीं बल्कि सोने और चांदी को भी भेंट कर रहे हैं। माना जा रहा है अब तक बड़ी मात्रा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को चांदी और सोना मिल चुका है।
अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है बहुप्रतीक्षित मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब मंदिर में फिनिशिंग के साथ दरवाजे और खिड़की लगाया जाना है रामलला के भव्य मंदिर के भूतल में 18 दरवाजे और 26 खिड़की होंगी।
भगवान राम लला के भव्य मंदिर निर्माण में धातु का भी दान किया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोने और चांदी को फिलहाल सुरक्षित बैंकों के लाकर में रखा हुआ है. ऐसे में अब राम भक्तों के द्वारा समर्पित की गई कीमती धातु यानी कि सोने और चांदी का इस्तेमाल भगवान रामलला के गर्भगृह के मुख्य द्वार में किया जाएगा इससे राम भक्तों के द्वारा समर्पित की गई सोने और चांदी का उपयुक्त इस्तेमाल किया जा सकेगा।
वहीं बीते माह में मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री रामलला के सोने के सिंघासन और शिखर को सोने से जड़ित बनाए जाने के लिए महाराष्ट्र के कुछ दानदाताओं ने अनुमति मांगी है। तो वहीं अब राम मंदिर के सिंहद्वार को चांदी से रजतमंडित बनाए जाने के लिए हरिद्वार के काशी मठ पीठाधीश्वर स्वामी संयम तीर्थ महाराज 200 किलो चांदी ट्रस्ट को समर्पित किया है।
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की मंशा है कि भगवान के राम मंदिर का मुख्य द्वार स्वर्ण का हो जिसके लिए तैयारी शुरू की गई हैं और जल्द ही राम मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब से भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है तब से राम भक्त अरबों रुपए रामलला को दान दिए है। वहीं बताया कि लगभग 8 कुंटल चांदी और 4 से 5 किलो सोना राम भक्तों ने राम लला को समर्पित किया है आगे ट्रस्ट प्लान कर रहा है कि भगवान के द्वार को स्वर्ण जड़ित किया जाए भक्तों की मांग भी है। मंदिर की भव्यता और दिव्यता इतना खूबसूरत है कि उसको जब आप देखेंगे तो बस आप निहारते ही रह जाएंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा बताते हैं कि देश के राम भक्तों की भावना के अनुरूप मंदिर को सजाया जा रहा है भक्तों की इच्छा है कि मंदिर को सोने से बनाया जाए इसके लिए मंदिर के दरवाजे स्वर्ण जड़ित और भव्य स्वरूप में दिखाई देंगे। तो वही बताया कि शिखर निर्माण के बाद आगे की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा।