शहर में आए दिन इस स्टंट बाजी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। स्टंट बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है। जहां युवक को स्टंट बाजी कर वीडियो बनाना भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही थी। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए 34500 का चालन काट दिया गया है। वीडियो ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें युवक द्वारा कार में बैठकर तेज स्पीड पर स्टंट किया जा रहा था। वीडियो ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क के इंडिया एक्सपो मार्ट के सामने का है। युवक द्वारा गाड़ी के शीशे ब्लैक करा रखे हैं। युवक इंडियन एक्सपो मार्ट के सामने कार में बैठकर तेज गति के साथ कार को घुमाकर स्टंट कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही थी जिस पर लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज़ और लाइक पाने के लिए स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। युवक अपनी जान की परवाह न करते हुए तरह-तरह के स्टंट को अंजाम देते हैं। सोशल मीडिया पर यह प्रचलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा ऐसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में प्रयुक्त कार के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान 34500 रुपए की कार्यवाही की गई है।