इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। Social Media पर कब और क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रिजाइन लेटर वायरल हो रहा है। दरअसल, एसबीआई के एक बैंक कर्मचारी ने अपने बॉस को ऐसा इस्तीफा लिखकर भेजा है जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
एसबीआई बैंक कर्मचारी ने जालंधर हैड ऑफिस के जनरल मैनेजर को पत्र लिखकर कहा कि आप अपनी शाखा में मेरे पद (उप प्रबंधक-आरएमएसएमई) से 01.01.2024 से मेरे कर्तव्य से मेरे इस्तीफे के रूप में स्वीकार करें। मैंने चार महीने का नोटिस पीरियड में HR की पॉलिसी, हाईयर मैनेंजमेंट के हाईप्रैशर के चलते मेरे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में मेरी स्वास्थ्य स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। मैं हाई बीपी और डिपरेशन जैसी बिमारियों से झूझ रहा हूं।
हाल ही में मुझे एसबीआई-मलोट शाखा से जालंधर में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके कारण मेरे स्वास्थ्य, मेरे परिवार और मेरे बच्चों की शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है और लगता है कि जीवन भर बैंक सेवा में सुधार नहीं होगा। बैंक कर्मचारी ने अपने त्याग पत्र में लिखा मुझे देर तक ऑफिस में देर तक बैठना, वरिष्ठ प्रबंधन से धमकी भरे संदेश और फोन कॉल, घंटो तक काम करने के बाद मेरे स्वास्थ्य, परिवार और सामाजिक जीवन के संतुलन पर असर पड़ रहा है। जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं है।
बता दें कि, इस रिजाइन लैटर को @idesibanda की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- सिर्फ इस्तीफा नहीं, बल्कि एसबीआई पर तमाचा है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक1.799 लाइक मिल चुके हैं जबकि 649 बार रिपोस्ट किया जा चुका है। इस पोस्ट पर यूजर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आईना दिखाया है। वहीं अन्य ने लिखा- ऐसे और भी युवा बहादुर बैंकरों की जरूरत है।