शारदीय नवरात्रि 2023 में जहां एक ओर लोगों में शक्ति की उपासना को लेकर उत्साह का माहौल है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी गई। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो गईं। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए आरोपी युवती पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आजमगढ़ पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को देने की बात कही है। पुलिस के जवाब के प्रति भी लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर पुलिस को रिप्लाई कर यूजर्स ने रोष जताते हुए कार्रवाई में देर करने की बात कही है।
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स यानी ट्विटर पर दीपक शर्मा नाम के यूजर ने दो स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। ये दोनों स्क्रीन शॉट नंदिनी गौतम नाम की सोशल मीडिया यूजर के हैं। इसमें नंदिनी गौतम ने मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए स्क्रीन शॉट पर आजमगढ़ पुलिस ने रिप्लाई किया है। इस रिप्लाई में मामले की जांच साइबर सेल को देने की बात कही गई है। हालांकि यूजर्स दीपक शर्मा ने पुलिस को रिप्लाई करते हुए लिखा है “पोस्ट का लिंक साथ में है, फेसबुक ID का लिंक भी मौजूद है, फिर जांच के नाम पर क्यूँ भटकाया जा रहा, आखिर जांच में बचा हि क्या जब सभी प्रमाण मौजूद है। जबरदस्ती देर करके लोगों के आक्रोश को बढ़ावा क्यूँ देना आखिर ? या फिर जबतक SP साहब कों call न करो तब तक कार्यवाही होंगी ही नहीं?”