सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा कर रही है। बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग परेशान हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। सर्व समाज का नारा देने वाली पार्टी में सिर्फ एक ही जाति विशेष को महत्व दिया जा रहा है।
दरअसल, सपा द्वारा निकाली जा रही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा को सांसद डिंपल यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पीडीए साइकिल यात्रा मंगलवार को कस्बे के ज्ञानश्री गेस्ट हाउस से रवाना हुई। इस दौरान सांसद डिंपल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि ये साइकिल यात्रा लोकसभा चुनाव में परिवर्तन लाएगी। यात्रा के माध्यम से नागरिकों को सपा की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। इसके बाद वह जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव के आवास पर पहुंची। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। डिंपल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो चुकी है। लगातार जनता पर अत्याचार हो रहा है।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा प्रदेश में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक बृजेश कठेरिया, एमएलसी मुकुल यादव, पूर्व विधायक राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे। इससे पहले डिंपल यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि बीजेपी की ओछी मानसिकता है कि वो कह रही है कि सपा नेताओं को इस कार्यक्रम में न बुलाओ। ये सरकार राम राज्य की बात करती है, लेकिन वो भेदभाव भी करती है। इस दौरान डिंपल ने कहा, अगर हमें निमंत्रण आएगा तो हम जरूर जाएंगे और अगर नहीं आया तो हम बाद में जाएंगे।