जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना लगातार दिन रात जुटी हुई है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बुधवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है। इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरीफ से गोलीबारी जारी है।
बांदीपोरा में आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। आतंकी ठिकाने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षा बल चिंताबंदी गांव में घर-घर की तलाशी ले रहे थे, तभी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया। फिलहाल सुरक्षा अभियान जारी है।