एशिया कप 2023 को लेकर चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और राजनेतिक मसलों के साथ सुरक्षा कारणों की वजर से भारत वहां नहीं जाना चाहता। दोनों देशों के बोर्ड ने मिलकर इसका समाधान जरूर निकाल लिया है, मगर पड़ोसी मुल्क से भारत के खिलाफ प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान इस वजह से नहीं आना चाहता क्योंकि वह हारने से डरता है।

इमरान नजीर ने नादिर अली को पोडकास्ट पर कहा ‘कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान आई हैं। टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। ये सब सिर्फ कवर अप हैं। सच्चाई यह है कि भारत पाकिस्तान इसलिए नहीं आएगा क्योंकि उन्हें हारने का डर है। सुरक्षा तो एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो। जब आप राजनीति करना शुरू करते हैं, तो पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं होता।’

उन्होंने आगे कहा ‘लोग भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं क्योंकि इसमें एक अलग स्तर का उत्साह है। पूरी दुनिया इसे जानती है। बतौर क्रिकेटर हम भी महसूस करते हैं कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच होना जरूरी है। हम बहुत क्रिकेट खेलते थे। वे इतनी संतुलित टीम हैं लेकिन भारत हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह एक खेल है आप कुछ जीतेंगे, आप कुछ हारेंगे।’

बता दें, एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के खिलाफ ही रहेगी, वहीं भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी तीसरे देश में होंगे। हालांकि अभी तक इस न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights