पंजाब। पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में कटौती को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है, पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो।
मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं.. क्योंकि मैं जो कुछ कर रहा हूं पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं संविधान को अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है। बता दें कि जेल में जाने से पहले सिद्धू के पास Z+ सुरक्षा थी लेकिन अब इसे हटाकर Y कैटगरी में बदल दिया गया है। अब सिद्धू के साथ 25 की जगह 12 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। उक्त फैसला सुरक्षा रिव्यू कमेटी की मीटिंग के दौरान लिया गया था।