ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इससे पहले सपा,कांग्रेस सहित कई पार्टी के लोग ईवीएम पर हमेशा सवाल उठाते रहे। फैसला आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
बैलेट पेपर लूटने वाले ही ईवीएम पर उठा रहे सवाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से विरोधी परेशान हैं। यह देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ये कहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। ये वही लोग है जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे।
हार का जिम्मेदार ईवीएम सीएम योगी ने सपा- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ये हारते हैं तो हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं। इस बार भी देश की जनता मोदी के साथ है।
जब कांग्रेस की सरकार बनी तब क्या बैलेट पेपर था सीएम योगी ने कहा कि गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में यूपीए की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?
सीएम योगी ने कहा कि अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं। देश की जनता विकास पर मुहर लगाएगी। जनता जनार्दन है।