प्रयागराज के एक युवक ने सीएम योगी को धमकी दिया है कि वह उनको बकरे की तरह काट डालेगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ। जिसमें आरोपी ने कहा है कि मेरा घर इमामगंज में है, मैं चैलेंज दे रहा हूं कि योगी बुलडोजर चला कर दिखाएं। वीडियो के आधार पर आरोपी शमीम उर्फ बब्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।
सीएम को वीडियो में धमकी देने वाले शमीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तीन टीमें बनाई हैं। जो लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसके घरवालों से भी काफी पूछताछ की, लेकिन उसके इनपुट का खुलासा नहीं किया गया है। शमीम की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज और प्रतापगढ़ के कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस के हांथ पूरी तरह से खाली रहे। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। वहीं डीसीपी गंगानगर का कहना है कि जल्द ही आरोपी शमीम उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।