लव और थूक जेहाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी  ने सख्त संदेश दिया है। देहरादून के परेड ग्राउंड में बाल युवा संघ बन्नू बिरादरी की ओर से शनिवार देर शाम आयोजित दशहरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम ने कहा कि उत्तराखंड से लैंड जेहाद, मजार जेहाद, लव जेहाद और थूक जेहाद का कलंक मिटाकर ही दम लेंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड का मूल स्वरूप बरकरार रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत सदैव संरक्षित रहेगी। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से रामायण की कई घटनाओं का सीधा संबंध रहा है। हनुमान चमोली के द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी लेकर आए थे। श्रीराम के कुलगुरु वशिष्ठ की तपस्थली ऋषिकेश के पास विसोन पर्वत पर है।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास सरकार जल्द विफल करेगी। लव, लैंड, मजार और थूक जेहाद का कलंक मिटाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इससे पहले बन्नू बिरादरी बाल युवा संघ के कलाकारों की शोभायात्रा गोपीनाथ मंदिर, कालिका मंदिर से परेड ग्राउंड पहुंची। इस शोभायात्रा को दून क्लब वाले वीआईपी गेट से भीतर जाना था, पर भीड़ बढ़ चुकी थी। इस कारण पुलिस को गेट बंद ही रखना पड़ा। इसे लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में गरमा गर्मी भी हुई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामनगर के पास पवलगढ़ रिजर्व का नाम बदलकर सीताबनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी किया गया। यह वही पवित्र भूमि है, जहां माता सीता महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन भूमि पर उत्तराखंड की पावन धरती से जाने वालों की सुविधा के लिए उत्तराखंड भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा, भगवान श्रीराम सबको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें। दशहरा पर्व न सिर्फ हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, बल्कि यह हमें रावण के अहंकारी जीवन से सीख लेने की प्रेरणा देता है। कोई अधर्मी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, यदि हम सच्चाई, धर्म के मार्ग पर चलते रहें तो जीत हमारी ही होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights