उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल लोकसभा के खटीमा में आयोजित जनसभा में देवतुल्य जनता से लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सिद्ध होंगे संकल्प फिर एक बार, अबकी बार 400 पार। खटीमा (नैनीताल लोकसभा) में आयोजित जनसभा में देवतुल्य जनता से लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।’
उन्होंने कहा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड को देश में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता क़ानून लागू करने का गौरव प्राप्त हुआ है।’
सीएम धामी ने आगे लिखा कि ‘आज भाजपा ने भी अपने संकल्प पत्र में पूरे देश में UCC लागू करने का संकल्प लिया है। आप लोगों के वोट से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जो ताकत मिलेगी, उससे निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड से निकली समानता की यह गंगा पूरे देश को समान अधिकारों से सिचिंत करने का कार्य करेगी।’