केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया।

पोर्टल के लॉन्चिंग के मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सहारा रिफंड पोर्टल सिस्टम (Sahara Refund Portal System) एक पारदर्शी सिस्टम है जिसके तहत पहले करीब चार करोड़ निवेशकों को पांच हजार करोड़ रुपए वापस मिलेंगे।

रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर निवेश के पैसे की वापसी से जुड़ी सभी जानकारियां एवं प्रक्रिया उपलब्ध है।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय (Union Ministry of Cooperatives) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आवेदन किया था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान के लिए सहारा-सेबी (Sahara Sebi0 खाते में सहारा द्वारा जमा किए गए 25 हजार करोड़ रुपए में से पांच हजार करोड़ रुपए को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (Central Registrar of Co-operative Societies) को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights