खतौली। सी.बी.एस.सी. नार्थ जोन – जुडो प्रतियोगिता में मैपल्स अकादमी के छात्र – छात्राओं ने 3 स्वर्ण पदक एवं 1 कांस्य जीतकर शानदार जीत हासिल की । मेरठ (सरधना) सी. बी. एस. ई. नार्थ जोन – 1 जूडो टूर्नामेंट सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित की गई। मैपल्स अकादमी की जूडो प्रशिक्षिका मीनाक्षी के नेतृत्व में छात्र -छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमे मैपल्स अकादमी की छात्रा इशिका मावी कक्षा 6 स्वर्ण पदक , दिशांत मावी कक्षा 7 स्वर्ण पदक , अर्श सिद्दीकी कक्षा 12 स्वर्ण पदक एवं दक्ष नागर ने कक्षा 8 कांस्य पदक अर्जित किये । जिनमे से तीन विद्यार्थियों का चयन सी. बी. एस. ई. नेशनल गेम्स झारखंड के लिए किया गया। जिसका आयोजन सात अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक किया जायेगा। जो विद्यार्थियों एवं विद्यालय के लिए श्रेष्ठ उपलब्धि होगी। स्वर्ण पदक , एवं कांस्य पदक विजेताओं को मैपल्स प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने चयनित विद्यार्थियों एवं प्रत्येक प्रतिभागी को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया ।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक विपिन सिंघल एवं सोनम सिंघल ने प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई दी ।