राजा भैया को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी अटकलों पर राजा भैया ने आज खुद विराम लगा दिया है। राजा भैया ने ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में वह एनडीए का ही साथ देंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से मुलाकात के बाद से राज्यसभा चुनाव में उनके और उनकी पार्टी के एक अन्य विधायक के सपा खेमे में जाने की सम्भावनाएं जताई जा रही थीं लेकिन आज राजा भैया ने खुद इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।