जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित रिठिया के पास हाईवे पर रोडवेज डिपो की बस डीसीएम से टकरा गई, बस में सवार पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे कई परीक्षार्थी घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 8 की हालत गंभीर बनी हुई है।बस्ती डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफटी 9266 बहराईच से सवारी लेकर आ रही थी, बस में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अलावा कुछ अन्य लोग भी सवार थे, शुक्रवार की देर रात बस उक्त स्थान पर पहुंची ही थी कि आगे चल रहे डीसीएम से वह टकरा गई, टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
स में सवार दयाराम पुत्र बृजलाल निवासी पकड़ी थाना कलवारी, रानू चौहान पुत्र हीरालाल निवासी मूड़घाट बस्ती, सिकंदर पुत्र रामबरन निवासी बालपुर जिला संतकबीरनगर, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार निवासी नवना थाना लालगंज, अभिषेक यादव पुत्र बीरभोर यादव निवासी अमिया नाथनगर जिला संतकबीरनगर, मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मझौवामीर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए, ये सभी बहराइच से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे।
दुर्घटना में घायल पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होकर लौट रहे अभ्यर्थी सड़क किराने बैठ दर्द से तड़पते रहे, घटना की जानकारी होने के बाद चौकी इंचार्ज फुटहिया पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।इसके साथ ही बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा कराया गया। इस संबंध में एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, शांति व्यवस्था कायम है।