मेष: सेहत के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों तथा इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर दोनों पति-पत्नी के रुख में एक-दूसरे के लिए नाराजगी दिखेगी।

मिथुन: वीक दिखने वाले शत्रु को भी कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि शत्रु कमजोर हो या बलवान, वह कभी भी आपका लिहाज न करेगा।

कर्क : गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, वैसे अर्थ दशा ठीकठाक रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

सिंह : प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई भी यत्न न करें क्योंकि कमजोर सितारा उस काम को और बिगाड़ने में सहायक होगा।

तुला: न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कोई कामकाजी काम बेध्यानी से करें, क्योंकि सितारा अर्थ मोर्चे पर परेशानी देने वाला है।

कन्या: हल्की नेचर तथा सोच वाले साथी के साथ टकराव बढ़ने का डर रहेगा, कामकाजी साथी भी टांग खेंचते नजर आएंगे।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, किन्तु कोई भी यत्न अनमने मन से न करें मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।

धनु: उलझनों, पंगों, झमेलों, पेचीदगियों के साथ आपको निपटना पड़ सकता है, इसलिए कोई भी नया काम हाथ में न लें।

मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।

कुम्भ: ध्यान रखें कि कमजोर सितारा के कारण कोई बना बनाया काम न उखड़ बिगड़ जाए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मीन: ध्यान रखें कि  मन पर प्रभावी रहने वाले नैगेटिविटी के कारण आप से कोई गलत काम न हो जाए, मानसिक परेशानी भी रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights