21 अप्रैल की सुबह कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। इन हस्तियों में बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के CEO एलन मस्क से इलाहाबादी अंदाज में ब्लू टिक वापस देने की गुजारिश की है।
बिग बी अमिताभ बच्चन से जिस स्टाइल में ट्वीट किया है, वो बहुत ही मजेदार है। उन्होंने लिखा, “ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम, तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan। हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का?”
अमिताभ बच्चन का ये मजेदार ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। अब यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अब आपको नीला टिक नहीं मिलेगा सर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा है…. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी।”