उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में एक शादी की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक साधु को दो शख्स पहले धक्का देकर गिरा देते हैं, उसके बाद पैर पड़कर घसीटते हैं।

इतना ही नहीं उन लोगों द्वारा पैरों से साधु की जमकर पिटाई की जाती है। यह मारपीट की घटना एक पेट्रोल पंप पर होती है ऐसे में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे मैं यह पूरी घटना कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों द्वारा युवकों के प्रति नाराजगी प्रकट की जा रही है।

वही इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और साधु के साथ मारपीट किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह पूरा मामला अलीगढ़ जनपद के गंगीरी चौराहे का बताया जा रहा है। जनपद के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सुकन्ना बहरामपुर गांव के रहने वाले गजराज सिंह साधु हैं और वह लोगों से भीख मांग कर अपने जीवन यापन करते हैं।

बताया जा रहा है कि 29 मार्च की रात को वह गंगीरी चौराहे पर मौजूद थे इसी दौरान मंझोला गांव के रहने वाले गैविस और राजेश नामक दो भाई वहां पहुंच गए। उन दोनों लोगों ने साधु को पकड़ लिया और पिटाई करना शुरू कर दिया।

आसपास मौजूद लोग पहले पूरी बात समझ नहीं पाए लेकिन बाद में लोगों ने बीच बचाव किया तब तक साधु को पीट कर दोनों भाइयों ने बुरी तरह घायल कर दिया था। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय लोगों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें Video-

UP के जिला अलीगढ़ में साधु को पीटा। जमीन पर गिराया, घसीटा, फिर थप्पड़ बरसाए। पुलिस ने राजेश और गबीस नामक 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों पर सेक्शन–151 (शांतिभंग करने) में कारवाई हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे में थे। pic.twitter.com/DpAkTHITyG

— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2024

वहीं इस बारे में सीओ अकमल खान द्वारा मीडिया को बताया गया कि एक साधु के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights