शामली। रविवार को पंजाब के मानसा से पुलिस की सीआईए टीम के एसआई सरदार लक्खा सिंह अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचे और आमद दर्ज कराई। एसआई सरदार लख्खा सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र से करीब दो माह पूर्व सरकारी सांड़ चोरी हुआ था। सांड़ को छोड़ने वाले व्यक्ति ने सांड़ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई थी, जिसमें दो आरोपियों के नाम सामने आए थे। एक आरोपी कैराना निवासी सालिम और दूसरा राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है। टीम ने मोहल्ला आलकलां सहित कई मोहल्लों में दबिश दी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद टीम जोधपुर राजस्थान के लिए रवाना हो गई।