पॉलिटिकल वर्ल्ड में एक कहावत बेहद ही प्रचलित है कि राजनीति में कोई किसी का परमानेंट दुश्मन या दोस्त नहीं होता। सत्ता के खेल में राजनीतिक दांव-पेंच ही आपके दोस्त और दुश्मन तय करते हैं। इसी कहानी को चरितार्थ किया है गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी ने। अफजल मौजूदा समय में बसपा से सांसद हैं लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के टिकट में चुनाव समर में उतरे हैं।
अब बात करते हैं पूर्वांचल के सबसे हॉट सीटों में से एक गाजीपुर सीट की। यहां से मौजूदा समय में बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से अफजाल अंसारी सांसद हैं। अफजाल को इस बार समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया है। मतलब साफ है कि अफजाल अंसारी हाथी छोड़ अब साइकिल की सवारी करने वाले हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती का रुख अभी खुलकर सामने नहीं आया है। वहीं अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह षड्यंत्र कर बसपा को मिटाने की कोशिश कर रही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है की मायावती एन मौके पर वार करेंगी। अफजाल अंसारी के मुताबिक एन मौके पर वॉर करके मायावती मास्टर स्ट्रोक खेलने वाली हैं।
गाजीपुर से सपा कैंडिडेट अफजाल ने कहा कि बीजेपी रणनीति बना कर बसपा को मिटने में लगी है। उन्होंने आगे कहा कहा कि RSS और भाजपा के लोग बसपा और बहनजी से घबरा गए हैं। उन लोगों ने बहनजी को मजबूर कर दिया है कि वह किसी गठबंधन में शामिल ना हों। अभी समय है चमत्कार होगा। कुछ इसी तरह के हालात अटल जी के समय पैदा हुए थे। लेकिन, उस समय बसपा नेता के फैसले से अटल जी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और बीजेपी के बड़े नेता मनोज सिन्हा को हराकर अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के सीट पर कब्जा किया था। 29 अप्रैल 2023 को उन्हें गैंगस्टर एक्ट के मामले में सजा हुई थी। इस समय वह सशर्त सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद 2024 के चुनावी मैदान में सपा के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं।