बेहट क्षेत्र के गंदेवड़-चिलकाना मार्ग पर स्कार्पियो कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोग घायल हो गए है। कार चालक ने घायलों को साढ़ौली कदीम सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई और घायलों का हाल जाना।
हादसा मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव साढ़ौली कदीम घूम पर हुआ है। गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव छजपुरा निवासी जुल्फान अपने परिवार के साथ साढ़ौली कदीम अपनी बहन के यहां जा रहा था। उत्तराखंड के हर्बटपुर से आते समय वह गेंदवड़ तिराहे पर बस से उतर लिए। यहां से उन्होंने ई-रिक्शा ली। घूम पर उनकी ई-रिक्शा में सामने से आ रही स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा का चालक सौरण पुत्र तिरतिया निवासी साढ़ौली कदीम व जुल्फान, उसकी पत्नी मोहसिना, बेटा राशिद और बहन संजीदा घायल हो गए। घायलों को स्कार्पियो चालक ने कार से सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।