सहारनपुर: उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में सहारनपुर में रौड शो कर रहे हैं। ये रोड शो भगत सिंह चौक से कचहरी पुल तक होगा। सीएम योगी के रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे है। जो सीएम योगी के साथ-साथ जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए आज सहारनपुर से अपने रोड शो की शुरुआत की है। आज 4:30 बजे सहारनपुर लोक सभा क्षेत्र में भगत सिंह चौक में आयोजित रोड शो में सीएम योगी सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम योगी ने जनता से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की।
वहीं, सीएम योगी ने आज शामली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शामली में व्यापारियों की हत्या होती थी। अब व्यापारी सुकून में हैं। अब बिना चिंता के व्यापार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में व्यापारी को डर नहीं लगता है। शामली का विकास हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि माफिया को जहां पहुंचाना था पहुंचाया। पहले यूपी में कर्फ्यू लगता था, आज कावड़ यात्रा निकल रही है। आज यूपी में सुरक्षित माहौल है। बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आज विकास ने नया संदेश दिया है। ये परिवर्तन देश-प्रदेश में है।