सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 अवैध हुक्के पोर्ट सहित, हुक्के के 05 पाइप 06 चिलम, 03 चिमटे, कोयला व तम्बाकू (फ्लेवर वाला) किया बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में सहारनपुर जनपद में चोरी छुपे चल रहे हुक्का बार पर पुलिस हुई कार्यवाही ,पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुहैल पुत्र शहनवाज निवासी छत्ता जम्बूदास निकट चण्डीगढ पैलेस थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को बाईट मी बिस्ट्रो कैफे से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 हुक्के पोर्ट सहित, हुक्के के पाँच पाइप, 06 चिलम, 03 चिमटे, कोयला व तम्बाकू फ्लेवर वाला बरामद हुआ। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली मण्डी पर मु0अ0सं0 472/24 धारा 270/271/280 बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 अतुल कुमार थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर
2.है0 का0 कमल कौशिक थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर
3.है0का0 राहुल त्यागी थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर
4.का0 अंकित पंवार थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर