सहारनपुर जनपद के गंगोह में नानौता चौक पर भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी की गाड़ी पर पथराव होने की सूचना फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, लेकिन बाद में पता लगा कि सांसद की गाड़ी पर गलती से शराबी युवकों ने संतरे के छिलके फेंक दिए थे।
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी बुधवार की रात गंगोह में एक कार्यक्रम में शामिल होकर काफिले के साथ घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वह गंगोह नानौता चौक पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी कुछ फेंके जाने की आहट हुई। कार में सवार सांसद और सुरक्षाकर्मियों को लगा कि गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। इसके बाद सांसद का काफिला आगे निकल गया।