आपने किताबों और फिल्मों में नागिन की कहानियां खूब पढ़ी और सुनी होगी। फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता है कि नागिन अपना बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह किसी भी शख्स का तब तक पीछा करती है जब तक वह उससे अपना बदला ना ले ले। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी कुछ ऐसा मामला देखने को मिला है, जहां एक नागिन पांच दिन से एक युवक के पीछे पड़ी हुई है। नागिन 4 बार शख्स को अपना शिकार बना चुकी है।
ये पूरा मामला सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के चिराऊ गांव का है। ये नागिन गौरव नाम के एक शख्स के पीछे पड़ी हुई है, नागिन गौरव को बार-बार डस रही है। इस घटना के बाद से परिजन काफी डर गए, इसलिए उन्होंने सपेरे को बुलाने का फैसला लिया। सपेरे ने कड़ी मेहनत के साथ नागिन को पकड़ तो लिया, लेकिन उसके काटने से खुदको नहीं बचा पाया। नागिन को पकड़ने के बाद सपेरा हिंडन नदी की तरफ जंगल में छोड़ना चाहता था लेकिन नागिन ने उसे अपना शिकार बना लिया।
गौरव और उसके परिजनों के अनुसार गौरव अपना इलाज करवा के खेत पर पानी चलाने गया था, लेकिन नागिन फिर वहां आ गई और उसने दोबारा गौरव को काट लिया था। इसके बाद घरवालों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया और झाड़ फूंक भी कराई। इस घटना के बाद से युवक और उसका पूरा परिवार दहशत में है। लोगों को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर नागिन क्यूं युवक के पीछे पड़ी हुई है?