मुंबई: बाॅलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वो जोधपुर का गौरक्षक है। यह कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल को कल सोमवार की रात 9 बजे आया था।
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च में बिजी है। इससे पहले भी उन्हें खुलेआम लाॅंरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और कॉलर तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
इससे पहले जेल से दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा था कि उसका मकसद सलमान खान को मारना है। उसने कहा था कि उसके मन में बचपन से ही सलमान खान के लिए गुस्सा भरा हुआ है। इस दौरान लॉरेंस ने ये भी कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में आकर काले हिरण की हत्या की थी और माफी भी नहीं मांगी थी, उन्हें अब बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी।अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा।