सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘द आयरन मैन ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। वह खेड़ा जिले के कारमसद में रहने वाले झावेर भाई पटेल और लाडबा पटेल की चौथी संतान थे। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। वे भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री थे। आज हम जिस, कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले विशाल भारत को देखते हैं उसकी कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल के बिना शायद पूरी नहीं हो पाती। उन्होंने ही देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक कर भारत में सम्मिलित किया इसलिए जब भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय एकता की बात होती है। तो लोगों के मन में सरदार पटेल का नाम सबसे पहले आता है। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति, कुशल नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस के कारण ही 600 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हो सका। वे 15 अगस्त, 1947 से लेकर 15 दिसम्बर, 1950 तक देश के पहले गृह मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री रहे। उनकी मृत्यु 15 दिसम्बर, 1950 को हुई थी। जन्म 31 अक्टूबर को इनकी जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर आप भी शेयर करें कोट्स, मैसेजिस।
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2023 Wishes in Hindi
लौह पुरुष की ऐसी छवि,
ना देखी, ना सोची कभी,
आवाज़ में सिंह सी दहाड़ थी,
ह्रदय में कोमलता की पुकार थी।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2023 की हार्दिश शुभकामनाएं!
एकता का स्वरूप जो इनसे रहा,
देश का मानचित्र पल भर में बदला।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2023 की हार्दिश शुभकामनाएं!
गरीबों का सरदार था वो,
दुश्मनों के लिए लोहा था वो,
आंधी की तरह बहता गया,
ज्वालामुखी सा धधकता गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2023 की हार्दिश शुभकामनाएं!
देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उन्हें शत – शत नमन।
भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त,
समृद्ध और तेजस्वी राष्ट्र की आधारशिला रखने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि – कोटि नमन।
भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार,
महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न,
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
मेरी तो आदत पड़ गई है कि जहाँ पैर रख दिया,
वहां से पीछे न हटाया जाए,
जहाँ पैर रखने के बाद वापस लौटना पड़े,
वहां पैर रखने की मुझे आदत नहीं,
अँधेरे में कूद पड़ने का मेरा स्वभाव नहीं है।
(सरदार वल्लभ भाई पटेल)
सैकड़ों छोटे बड़े राज्यों को अपने असाधारण कौशल से एक अखंड राष्ट्र का रूप देने वाले
राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत् शत् नमन।
खंड – खंड को जोड़ जिसने,
अखंड राष्ट्र का सृजन किया,
उन शिल्पी वल्लभ को सबने,
लोहपुरुष कह नमन किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
बापू के अनुयायी थे,
खेड़ा से रण में रखे कदम,
भर हुंकार बरदौली में बोले,
न दे लगान की रत्ती हम।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
अत्याचार के शासन का
दृढ होकर जिसने दमन किया
उन युग शिल्पी को सबने
लौहपुरुष कह नमन किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
सदियों से जो नहीं था हुआ,
चंद दिनों में सफल किया,
पांच सौ पैसठ रजवाड़ों को
कूटनीति से विलय किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
जूनागढ़ से जनमत लेकर,
कश्मीर से सुलह किया,
सबक सिखा करके निजाम को
हैदराबाद में समर किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
इस्पात के ढाँचे की सेवा का,
नए रूप में गठन किया,
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने,
लोहपुरुष कह कर नमन किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
अतुल त्याग की मूरत थे वे,
लोभ न जिनके निकट गये,
अखंड राष्ट्र एकता हेतु,
तन मन धन से अर्पित भए।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
कायम रखने राष्ट्र एकता,
उच्च पदों का त्याग किया,
विजयी होकर लोभ क्रोध पर,
देशहित का साथ दिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
धन्य हो गई धरा हिन्द की,
जो भारत भू पर जन्म लिया,
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने,
लोहपुरुष कह नमन किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की हार्दिश शुभकामनाएं!
खुशबू से जिसकी महका सारा हिन्दुस्तान
वो थे वल्लभ भाई पटेल भारत की शान,
प्रतिभाशाली, व्यक्तित्व के धनी थे सरदार,
भारत की आज़ादी के नायक थे महान।
सरदार पटेल जयंती की बधाई!
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।