बागपत। शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का पावन जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान सुप्रसिद्ध सोशल वर्कर सविता अरोड़ा समेत कई लोगों को शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी लोक गायक मोंटू मस्त ने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया। उभरती हुई सिंगर साक्षी कुमारी ने ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए इंटरनेशनल सिख नेता एवं समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह मुद्दड़ ने कहा कि हमें शहीद भगत सिंह के दिखाये हुए मार्ग पर चलना होगा। कहा कि जन्मदिन और शहादत दिवस मनाना सरकारों का काम है, लेकिन नॉन पॉलिटिकल संस्थाएं इस कार्यक्रम को कर रही है। सरकारों को इन संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ देवेंद्र सिंह साहनी ने कहा कि शहीद भगत सिंह की पगड़ी बांधकर लोगों ने सरकार बना ली, लेकिन आज तक भी शहीद भगत सिंह को शहादत का दर्जा नहीं मिला। दिल्ली पुलिस के एसीपी भी कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए सभी से उनके विचारों व सिद्धांतों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह अस्त ने कहा कि सभी स्कूलों में सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया जाना चाहिए। कहा कि पुराने समय से मांग है कि एक रुपये वाले सिक्के पर शहीद ए आजम भगत सिंह का सिक्का जारी किया जाना चाहिए। संसद भवन के मुख्य द्वार पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा लगानी चाहिए। चौक- चौराहे, गली, सरकारी हॉस्पिटल व पार्क का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम पर होना चाहिए। इस अवसर पर राजदेव सिंह खुरमी सरदार हरविंदर सिंह सुखी परमजीत सिंह मरवा हरजीत कौर टक्कर सिमरन कौर रेखा कुर्मी पूजा शर्मा बबली शर्मा वंदना इंद्रजीत कौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण अरोड़ा बिल्ला सुनीता चौधरी
राखी अरोड़ा कुलदीप कौर सरदार हरमीत सिंह सरदार गगन दीप सिंह सरदार हरविंदर सिंह सरदार अमरजीत सिंह बब्बू सरदार नवदीप सिंह राजेश्वरी सिंह अमर परवाना सिंगर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार भोगल हनी महाजन सीनियर जर्नलिस्ट प्रथम एजेंडा राष्ट्रीय न्यूज़ पेपर प्रियंका महाजन आदि उपस्थित थे।