बुढ़ाना। कस्बा बुढ़ाना में जमा हुई भीड़ के उपद्रव में 19 व्यक्तियों बुढ़ाना पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिसपर पर कस्बा बुढ़ाना के अधिवक्ताओं के अलावा जिला मुजफ्फरनगर कचहरी के वरिष्ट अधिवक्ता
के साथ साथ विशेष रूप से जमीयत उलमा-ए-हिंद शाखा कस्बा बुढ़ाना के नगर सचिव व वरिष्ट अधिवक्ता नफीस पुंडीर,वरिष्ट अधिवक्त खुर्शीद फारूकी, वरिष्ट अधिवक्ता मन्नान बालियान वरिष्ट अधिवक्ता पंकज गौतम,वरिष्ट अधिवक्त औंकार तोमर के अलावा दर्जनों अधिवक्ताओं ने अदालत में मजबूत पैरवी करते हुए अभियुक्तों का मजबूत पक्ष रखा जिसपर माननीय अदालत ने गुरुवार को 19 अभियुक्तों को जमानत दे दी। आज सुबह शुक्रवार को सभी आरोपियों को को जिला कारागार से रिहा कर दिया गया है। वरिष्ट अधिवक्ता नफीस पुंडीर ने कहा कि कस्बा बुढ़ाना के वरिष्ट नागरिक व मेरे संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के पदाधिकारी मेरे से शुरू दिन से बराबर संपर्क में थे और पल पल की जानकारी ले रहे थे। वरिष्ट अधिवक्त नफीस पुंडीर ने कहा कुछ लोग एक झूठी बात फैला रहे है कि हमने यह पैरवी की वो पैरवी की यह निंदनीय है,उन्होंने कहा कि कस्बा के वरिष्ट लोग यह बात बखूबी जानते है कि हमारे चैम्बर और अन्य वरिष्ट अधिवक्ताओ के चैंबर में ही सभी के जमानती आदि भरे गये है । उन्होंने कहा कि मेरे से लगातार पैरवी के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद के बुढ़ाना के वरिष्ट पदाधिकारियों के साथ कस्बे के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के व्यक्ति मेरे से बराबर संपर्क के साथ साथ मेरे द्वारा की जा रही पैरवी से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जो उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि हम पैरवी से संतुष्ट है और इसके लिए सभी अधिवक्ताओं के साथ साथ जमीयत उलमा-ए-हिंद शाखा कस्बा बुढ़ाना के नगर सचिव व लीगल प्रभारी जनाब नफीस पुंडीर के भी आभारी है कि उन्होंने कहा कोर्ट में मजबूत पैरवी की है। वरिष्ट अधिवक्ता में अधिवक्ता सलमान राजपूत, जुनैद आलम,अधिवक्ता तनवेज आलम छपार, अधिवक्ता मौ0मेहताब अंसारी, अधिवक्ता मौ0नदीम अंसारी अधिवक्ता, मौ0इरफान खालापार,मेहराज कुरैशी,अधिवक्ता ज़ुबैर आलम त्यागी,अधिवक्ता ताहिर राव,अधिवक्ताशाहवेज कुरैशी,अधिवक्ता नफीस पुंडीर के चैंबर पर तौसीफ राही, मौ0आसिफ कुरैशी,शोएब प्रधान,राशिद अजीम आदि मौजूद थे।