सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इलेक्शन अपनी जगह है। सरकार जो कार्रवाई कर रही है वह अपनी जगह है, लेकिन किसी के खिलाफ स्पेशली कार्रवाई करना, बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
बुधवार को सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर हुई आईटी छापेमारी का सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने विरोध किया। मोहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इस कार्रवाई को अनुचित ठहराया है। सांसद बर्क ने कहा कि आजम खान के ऊपर यह खुला जुल्म और ज्यादती है। अगर सरकार की निगाह में जुर्म है तो जुर्म के हिसाब से एक्शन लें, लेकिन ज्यादती करना और इंसान को इंसानियत की जिंदगी नहीं गुजारने देना बहुत गलत है। इतना जुल्म देना इंसानियत के हिसाब से ठीक नहीं है।
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह आज़म खान के मामले में गौर करें। अगर आजम खान ने कोई जुल्म किया है तो उसी के एतवार से कार्रवाई की जाए, लेकिन यह हरासमेंट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सही बात कहने के लिए वह हर वक्त तैयार हैं। लोगों को जीने दिया जाए। इलेक्शन अपनी जगह है, सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वह अपनी जगह है, लेकिन किसी के खिलाफ स्पेशली कार्रवाई करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।