अमेठी के गौरीगंज में सपा और भाजपा के नेताओं में जमकर मारपीट हुई है। गौरीगंज कोतवाली के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पालिका से अध्यक्ष पद की बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट दिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच ये झगड़ा हुआ है। कोतवाली में मारपीट के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने क दोनों पक्षों को अलग किया और घरों को भेजा। घटना बुधवार की है।
गौरीगंज से सपा विधायक निकाय चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली के सामने धरना दे रहे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर पहुंच गए। किसी बात पर शुरू हुई बस मारपीट में बदल गई। इसके बाद सपा विधायक ने कोतवाली के भीतर ही जाकर भाजपा प्रत्याशी के पति को पीट दिया। दोनो पक्ष एक-दूसरे पर पहले मारपीट शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। विधायक के भतीजे ने भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर सपा ने लिखा है कि उनके विधायक जनहित का मुद्दा उठा रहे थे। इस पर भाजपा नेताओं ने उनके साथ मारपीट की है।