बरेली। समाजवादी पार्टी में मेयर चुनाव को लेकर खींचतान जारी है। सपा के अधिकृत प्रत्याशी संजीव सक्सेना राष्ट्रीय नेतृत्व के संकेत देने के बाद भी चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं जबकि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व डॉक्टर आईएस सोमवार को समर्थन देने की घोषणा कर चुका है। सपा के प्रत्याशी संजीव सक्सेना का कहना है कि उनके पास राष्ट्रीय अध्यक्ष का आशीर्वाद और सिंबल दोनों हैं। जबकि सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर का कहना है कि उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का आशीर्वाद है।
समाजवादी पार्टी ने महापौर पद के टिकट को लेकर शुरू से ही खींचतान चल रही है। पार्टी ने 15 अप्रैल को संजीव सक्सेना को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। लखनऊ से उनको सिंबल भी दे दिया गया था। वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन भी करा चुके हैं। इसके उलट समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार और पूर्व महापौर डॉक्टर आई एस तोमर ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपना निर्दलीय नामांकन कराया और साथ ही यह भी दावा किया कि उनको सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। देर रात इस मसले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव से बात की। उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ आईएस तोमर को अपना समर्थन दिया है। संजीव सक्सेना का नामांकन 27 अप्रैल को वापस हो जाएगा। हालांकि संजीव सक्सेना इसके बावजूद भी चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। सपा के महानगर अध्यक्ष समीम खान सुल्तानी का कहना है कि इस मसले पर अभी बातचीत जारी है। शाम तक स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर ही मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है। हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद प्राप्त है।
हमारे पास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद और सिंबल दोनों है। मुझे किसी के समर्थन या अपना नाम वापसी का कोई निर्देश नहीं मिला है। मैं पूरी तैयारी में जुटा हूं। पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा।
समाजवादी पार्टी बरेली महापौर पद के लिए अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी या फिर समर्थन देगी। इस पर मंथन चल रहा है। शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।