मेरठ। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बडे सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते यह नेता दिल्ली में छिपा हुआ था ओर अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहा था। जानें क्यों मेरठ पुलिस समाजवादी पार्टी के इस बडे नेता को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई ओर अब उसके खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करने की तैयारी है। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ को रविवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। वह अग्रिम जमानत का प्रयास कर रहे थे और दिल्ली में छिपे थे। इससे पहले उनको गिरफतार कर लिया। रात में ही पुलिस टीम सपा नेता को सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। सोमवार सुबह कोर्ट में पेश करने की बात कही जा रही है। पार्षदों की पिटाई के विरोध में शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया था। विपक्ष के काफी नेता इसमें शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ भी रहे, जिन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंदर तोमर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। हालाकि उनकी इसका विपक्ष के नेताओं ने भी आपत्ति की और वह अलग थलग पड़ गये। शनिवार रात ही 9 गंभीर धाराओं में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई। शनिवार को पूरे दिन पुलिस टीम उन्ही तलाश में दौड़ती रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली में छिपा है और अग्रिम जमानत के प्रयास में लगा है।
पुलिस ने दिल्ली तक की दौड़ लगा दी और आखि़रकार रात में ही मुकेश सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया गया। एसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है।