मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस और प्रशासन के सहारे डराने और धमकाने के आरोप लगाते हुए सपा नेताओं ने मीरापुर उप चुनाव में सपा की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ मुकदमा पुलिस और प्रशासन पर सत्ता के दबाव को साफ बता रहा है, क्योंकि जिस गाड़ी में, स्थान पर या काफिले में वो शामिल नहीं रही, उसको लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।आरोप है कि सपा समर्थकों को डराकर सपा प्रत्याशी का एजेंट बनने से भी रोका जा रहा है। जबकि सत्ता पक्ष की प्रत्याशी मिथलेश पाल के काफिले में बिना अनुमति के कितनी गाड़ियां चल रही है, कितनी सभा हो रही हैं, इसके लिए भी पुलिस और प्रशासन को अपनी आंख खोलकर काम करना चाहिए।

गुरूवार को महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष जिय चौधरी ने कहा कि मीरापुर उप चुनाव में सत्ता का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा है। सभा में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूठ की राजनीति करके एक महिला के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर गये। सीएम योगी सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को अपराधी बताते हैं, क्या सुम्बुल अपराधी हैं, जनता सभी कुछ जानती है। कादिर राणा के घर से हथियारों का जखीरा कब बरामद हुआ, ये भी झूठ बोला गया। सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। सपा नेताओं और अब सपा प्रत्याशी पर गलत ढंग से सोची समझी साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। जिस गाड़ी में सपा प्रत्याशी थी भी नहीं, न कार उनके नाम थी, उसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है। अब तक पांच मुकदमे इस प्रकार से दर्ज किये जा चुके हैं। हमने निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर इस सम्बंध में शिकायत करते हुए निष्पक्ष रहने का आग्रह किया है। आज सपा के समर्थकों को डराया और धमकाया जा रहा है। सपा प्रत्याशी का एजेंट बनने से रोकने के लिए उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं, मुचलकों में पाबंद किया जा रहा है। एक दहशत का वातावरण बनाया जा रहा है। जबकि सत्ता पक्ष की प्रत्याशी मिथलेश पाल द्वारा की जा रही बिना अनुमति की सभा और उनके काफिले में चल रही बिना अनुमति की गाड़ियों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अन्य दलों के किसी भी समर्थक या नेता व कार्यकर्ता को बचाया जा रहा है। सपा समर्थकों के वाहनों को भी जबरन कब्जे में लेकर थानों में खड़ा कराया जा रहा है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मीरापुर क्षेत्र में सरकार के मंत्री सरकारी गाड़ी में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ घूमकर प्रचार कर रहे हैं। उनकी कोई अनुमति नहीं है। आठ-दस मंत्रियों को प्रचार में लगाया गया है। वो आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। हमने करीब 132 अलग अलग प्रकरणों में शिकायत निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी से की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। हमारे गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन के कारण सत्ता पक्ष में बौखलाहट है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल को साजिश के तहत टारगेट किया है। प्रेसवार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव रूद्रसैन चौधरी, पूर्व विधायक हस्तिनापुर योगेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,कंाग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, हस्तिनापुर से पूर्व विधायक योगेश वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष ईलमसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights