गोंडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को मैदान में उतारा है। समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा ने क्षेत्र का तूफानी दौरा शुरू कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भविष्य को मेरे विचार से मुद्दों का नशा चढ़ाना चाहिए।
समाजवादी पार्टी ने गोंडा लोकसभा में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सियासी हलचल तेज कर दी है। टिकट फाइनल होने के बाद श्रेया वर्मा अब अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने बाबा बेनी प्रसाद वर्मा और पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को गिना रही हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है। यह हम नहीं कह रहे हैं। एनसीआरबी का डेटा बता रहा है। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं। पिछले 6 सालों से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। हम आपसी भाईचारा का संदेश लेकर आई हैं। हम चाहते हैं कि गोंडा लोकसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का हल निकले। नोटबंदी बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा। कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार नौजवान व्यापारी हर कोई पीड़ित है।
महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि बेनी बाबू और पंडित सिंह से आप सबका पारिवारिक रिश्ता रहा है। इस रिश्ते को आगे भी बरकरार रखना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। सूरज सिंह ने अपनी 24 घंटे जनता के बीच उपलब्ध रहने का उदाहरण देते हुए कहा कि आज आम जनमानस परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न ने आम जनमानस की कमर तोड़ रखी है। मलारी, पकड़ी केश्वार, पिपरा भिटउरा, नौबरा, सीहागांव, सोनभरिया बेलावाँ आदि ग्रामसभाओं में जनसभा की जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, जयचंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव सम्पत जी, रुद्रदेव वर्मा, संजय साहू, बिक्कू, वैभव श्रीवास्तव, रामायण वर्मा, राजेश मिश्रा, लाल साहब, शिवा आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights