समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से नामांकन के 24 घंटे पहले अपना प्रत्याशी बदल दिया है। कांग्रेस के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू को अपना प्रत्याशी बनाया है। धीरू सिंह वर्ष 2007 में छात्र संघ से राजनीति में उतरे। बलरामपुर सदर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बने। अब श्रावस्ती संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार बनाए जाने पर धीरू के सिंह के समर्थक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रावस्ती 58 लोकसभा सीट से टिकट मिलने की जानकारी देते हुए सपा सुप्रीमो को श्रावस्ती की जनता की तरफ से बधाई दिया गया है।
पोस्ट में सपा उम्मीदवार के तौर पर सोमवार यानी आज नामांकन करने की बात कही गई है। छात्र राजनीति से उभर कर निकले धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने वर्ष 2007 के चुनाव में बसपा के टिकट पर पहला चुनाव लड़ा था। बलरामपुर की जनता ने उन्हें विधायक बनकर विधानसभा भेज दिया। वर्ष 2010 में विधान परिषद का चुनाव अपनी पत्नी सविता सिंह को लड़ाया और शानदार जीत हासिल किया।
समाजवादी पार्टी के इस फैसले से बसपा छोड़कर सपा में आए राम शिरोमणि वर्मा को झटका लगा है। बताया जाता है कि वह अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके थे। सोमवार यानी आज नामांकन का अंतिम समय है। छठे चरण में यहां मतदान होना है। बसपा छोड़कर सपा में आए राम शिरोमणि वर्मा ने वर्ष 2019 के चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन से बसपा प्रत्याशी थे। उन्होंने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की थी। अनुशासनहीनता के आरोप में करीब एक वर्ष पहले बसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने सपा का दामन थामा था। फिलहाल सपा प्रत्याशी के तौर पर धीरू सिंह आज अंतिम दिन अपना नामांकन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फॉर्म ए और बी मिल चुका है। हालांकि इस संबंध में और जानकारी लेने के लिए धीरू के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन फोन न मिलने के कारण आगे की जानकारी नहीं मिल सकी।