समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पर अपनी ही पत्नी की हत्या के प्रयास करने का आरोप लग रहा है। तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति पर उनकी पत्नी शालिनी प्रजापति ने कार चढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि घर के बाहर गेट लगा होने के कारण वह और उनके परिवार बाल बाल बच गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बृजेश प्रजापति का शांति भंग में चालान कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति की पत्नी शालिनी प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी तिंदवारी निवासी बृजेश प्रजापति के साथ साल 2013 में हुई थी उस दौरान वह विधायक थे। आरोप है कि 15 अगस्त को पत्नी शालिनी बच्चे को लेकर तेलीबाग के कुमार मंडी स्थित मायके गई थी 16 अगस्त को जब वह लौटे तो पत्नी को घर पर ना पाकर हंगामा खड़ा कर दिया। शालिनी प्रजापति का कहना है कि पूर्व विधायक शराब पीने के बाद आए दिन मारपीट करते हैं 2 वर्षीय बच्चे को पीटते हैं यहां तक की विरोध करने पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से कई बार फायर भी कर चुके हैं। शालिनी का कहना है कि बांदा और वृंदावन सेक्टर 4 के किराया की मकान की दीवारों पर भी गोलियों के निशान बने हैं। पहले भी कई बार समझौता हुआ लेकिन हालात नहीं सुधरे इसी वजह से वह मायके आ गई है।