लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के इंडिया गठबंधन में आम सहमति की राह आसान होती नजर आ रही है। सपा और रालोद के बीच सीटों पर हुए समझौते के साथ उत्तर प्रदेश से इसकी शुरुआत हो गई है। हालांकि, इंडिया गठबंधन की दूसरी सहयोगी पार्टी कांग्रेस और सपा में सीट बंटवारे का पेच अभी भी फंसा है। इस पर शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल सीट का नहीं है सवाल जीत का है, जीत के आधार पर हम सब मिलकर निर्णय लेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारी और आरएलडी के जयंत चौधरी से बात अच्छी हुई है। हम दोनों ने मिलकर 7 सीटों पर चर्चा की है। वहीं कांग्रेस पर उठे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हो रही है। कई बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं, बहुत जल्द और बैठक होगी और उसका भी रास्ता निकाल लिया जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि मुझे एक सूची मिली थी, जो प्रमाण है कि जिनके 2019 में वोटर लिस्ट में नाम थे और वोट भी डाला था 2022 में ऐसे 18 हजार वोट डिलीट कर दिए गए थे। इसको लेकर एफिडेविट देकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। अखिलेश ने आगे कहा कि 23 को जब नई वोटर लिस्ट आ जाएगी तो हमारी अपील है संगठन के सभी लोग, सभी वरिष्ठ नेता मिलकर उस वोटर लिस्ट में सपा के वोटर जो छूट गए या काटे गए उन सबको शामिल करेंगे।