समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
सपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स‘ पर बुधवार शाम को एक पोस्ट में यह जानकारी दी। वह बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस बात की पुष्टि की। इससे पहले इटावा में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के कार्यकर्ता सम्मेलन से इतर संवाददाताओं ने यादव से पूछा था कि कन्नौज से मौजूदा सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ही चुनाव लड़ेंगे या वह खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘देखिए.. जब नामांकन होगा तो आपको खुद पता लग जाएगा और हो सकता है कि नामांकन से पहले ही आपको जानकारी मिल जाए।’