समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दलितों को भी साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए रामजी लाल सुमन और अवधेश प्रसाद  के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है. इसपर संभल  से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क  की प्रतिक्रिया आई है.

सपा सांसद ने कहा, “ठीक है क्योंकि इधर पार्टी का गठबंधन बीएसपी से नहीं है. इस वजह से दलितों को अपने तरफ जोड़ने के लिए रामजी सुमन को लगाया गया है कि वो आदमियों को इधर तोड़कर लाएं. अगर दलित इधर आते हैं तभी तो फायदा होगा. आम तौर पर दलित मायावती से जुड़ा हुआ है. लेकिन अलग से अपनी पार्टियों को जोड़ने के लिए भी ये काम हो सकता है. अभी तो दलित मायावती से ही जुड़ा हुआ है.”

सांसद बर्क ने कहा, “इसमें बहुत मेहनत करने पड़ेगी, तब जाकर कुछ दलित हमारी पार्टी में आ सकते हैं. जिनको जिम्मेदारी दी गई है वो किस तरह से ये काम करेंगे, वो आगे वक्त बताएगा. अभी मैं इसमें नहीं कह सकता हूं. अभी मेरी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है. मैं इनकी कमेटी में शामिल भी नहीं हूं. वो किस तरह पार्टी को आगे ले जाना चाहते हैं ये उनसे बातचीत करने के बाद पता चलेगा. सबको साथ लेकर चलने पर ही पार्टी अच्छा कर पाएगी.”

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “हर चींज मुमकिन है. जिसको आप नामुमकिन समझते हैं वो भी मुमकिन है. जहां तक 2024 की बात है तो वहां बीजेपी अकेले खड़ी है और इधर पूरा विपक्ष है.” बीजेपी को अकेले सपा द्वारा हराने के सवाल पर उन्होंने कहा, “इतना तो मुश्किल है लेकिन समाजवादी और सब मिलकर काम करेंगे तो बीजेपी को हरा देंगे. अकेले तो सपा के पास इतनी ताकत नहीं है. और भी कई पार्टियां है सब मिलकर एकजुट हो कर काम करेंगे तो निश्चित ही हरा देंगे.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights