तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ स्टालिन के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। सनातन धर्म को लेकर भाजपा कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठा रही है। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने भी सनातन धर्म पर अपनी प्रतिक्रिया ती है। बाबा रामदेव ने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग सनातन को बदनाम करने में लगे हुए हैं 2024 में उनका मोक्ष होने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी अपने आप में दिव्य तो था ही। नरेंद्र मोदी ने काशी को भव्यता प्रदान की है।

बाबा रामदेव ने यह बयान वाराणसी दौरे पर दिया। योग गुरू बाबा रामदेव का काशी आने पर लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद बीपी सरोज ने स्वागत किया। हाल ही में बाबा रामदेव वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा था कि न्यायालय जो भी फैसला करेगी उसका सम्मान होना चाहिए।

वहीं स्वामी रामदेव ने इंडिया बनाम भारत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसी को भी भारत कहने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा था, “हमारे सनातन संस्कृति की पहचान प्राचीन समय से है, लेकिन अंग्रेजों ने गुलामी के समय हमारे देश को इंडिया नाम दे दिया था।” इस पूरे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत में कई आक्रांता आए और गए, लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा। सीएम योगीन ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, यह सब याद रख लें. सीएम ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह गठबंधन भारत की संस्कृति और भारत को मिटाना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी से लेकर स्वामी विवेकानंद तक और माता अहिल्या बाई होलकर से लेकर मीराबाई तक हजारों हजार साल तक यह सनातन धर्म, सनातन संस्कृति हर किसी को प्रेरित करती रही है। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति है जो संत रविदास, संत कबीरदास को संत शिरोमणी कहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी सनातन संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश ‘इंडी’ गठबंधन के लोगों ने किया है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के लोगों को इनसे बहुत सतर्क रहना है क्योंकि ये भारत की हजारों साल की संस्कृति को मिटाना चाहते हैं, ये भारत को मिटाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री कहा, ”छत्तीसगढ़ की भूमि भगवान श्रीराम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर है। आज इस पवित्र भूमि पर मैं आप सभी भाई-बहनों को हमारी आस्था और हमारे देश के खिलाफ जो साज़िश हो रही है उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं। जिन लोगों को आप सभी ने पिछले नौ साल से केंद्र सरकार से दूर रखा है, वह जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं, वह अब आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान और संस्कृति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।” उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक ‘इंडी’ गठबंधन बनाया है जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं, लेकिन ‘इंडी’ गठबंधन ने तय किया है कि वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा।

मोदी ने कहा, ‘‘सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके झूठे बेरों को खाने का आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जहां राम वनवासियों को, निषाद राज को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाते हैं। सनातन संस्कृति वह है जो किसी परिवार में जन्म को नहीं, व्यक्ति के कर्म को प्रधानता देती है।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights