केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। जिस तरह से राहुल गांधी ने भारत के बाहर बयान दिया है उसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उनके अंदर देशभक्ति होती तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो देश से बाहर जाकर अपने देश को गाली देता है। यही नहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सभी लोगों को एक होना चाहिए।
दरअसल गिरिराज सिंह से राहुल गांधी को लेकर सवाल किया गया था। राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत से बाहर जाकर बयान देते हैं उसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह उनकी नियति बन गई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते-देते देश को ही गाली देने लग गए हैं। यही उनकी फितरत है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सभी हिंदूओं को एक होना चाहिए। दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बैठक हिंदुओं को तबाह करने के लिए हो रहा है। जिस तरह से तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने बयान दिया है उससे साफ है कि इंडिया का एजेंडा भारत से सनातन धर्म को खत्म कर देना है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि उदयगिरी के बयान को 10 दिन से अधिक का समय हो गया है लेकिन राहुल गांधी की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। यही नहीं सोनिया गांधी तक की इस मुद्दे पर कभी जुबान नहीं खुली। उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव किसी ने उदयगिरी के बयान के बारे में कुछ नहीं कहा। लिहाजा अब समय आ गया है कि अपनी रक्षा के लिए हमे खुद खड़े होना चाहिए।
यही नहीं नीतीश कुमार को लेकर भी गिरिराज सिंह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो नीतीश कुमार कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं दूसरी तरफ उनके मंत्री और करीबी बार-बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हैं।