सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वाहन चोरी घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा छिदबना बार्डर पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान के दौरान दो वाहन चोर अभियुक्तगण 1. अर्जुन उर्फ कपिल पुत्र पप्पू निवासी लखनोती कलौं थाना कोतवाली देहात सहारनपुर व 2. विशाल पुत्र दयाराम निवासी सरकडी शेख थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को कारण गिरफ्तारी बताते हुए छिदबना बार्डर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई व अभियुक्तगण की निशादेही पर 01 बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478 / 23 धारा 414/420/465 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मान न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया हम दोनो मोटरसाईकिल चोरी कर पहचान छिपाने के लिए इनके चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर डेग की रेती से घीस देते है व मोटरसाइकिल को सहारनपुर से बाहर ले जाकर बेच देते है जिससे हम लोगों को अच्छा पैसा मिल जाता है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह अधाना थाना सदर बाजार सहारनपुर।
2. है0का0 भूपेन्द्र थाना सदर बाजार सहारनपुर
3. का0 आवेश थाना सदर बाजार सहारनपुरा
4. का0 आशीष थाना सदर बाजार सहारनपुरा
5. का0 सुमित कुमार थाना सदर बाजार सहारनपुरा