लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। सदन में आज नेताप्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने नेता सदन योगी आदित्यनाथ से कई मुद्दों को लेकर सवाल किए। इस पर सीएम योगी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं…कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। योगी ने अखिलेश को जवाब दिया। कहा- जिन सांड की बात आप कर रहे हैं। यही सांड आपके समय में बूचड़खाने में होते थे। हमारे समय में ये किसान पशुधन का पार्ट बने हैं।

योगी ने कहा कि शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। शिवपाल जी के प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। हम जानते हैं। शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। नेता विरोधी दल की बातों को सुना। एक घंटे के भाषण में उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। गोरखपुर में एक ही रात 133 मिमी बारिश हुई, इस वजह से जलजमाव हुआ। वहां लोग खुश हैं। उन्हें पता है कि अब जल जमाव नहीं होगा।

इतना ही नहीं योगी ने कहा जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं वो किसान, गरीब, दलित की पीड़ा क्या समझेंगे? पिछड़ों, अति पिछड़ों के साथ इन्होंने क्या व्यवहार किया, ये पूरा प्रदेश जानता है। चौधरी चरण सिंह की बातों को अगर सपा ने जरा-सा भी ध्यान दिया होता तो इनके शासन काल मे सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या न करते।

इससे पहले अखिलेश यादव ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा-हमारे एक साथी थे। ऑर्बिट बदल गई है। जब हमारे साथ थे तो गाना गाते थे। चल सन्यासी मन्दिर में…। अब एक लाइन मैंने गा दी। दूसरी आप गाएं। राजभर तुरंत बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। अखिलेश ने पलटवार कहा ये लाइन नेता सदन ने इनके सामने गाया था। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights