अखिलेश यादव ने पीडीए साइकिल यात्रा में उत्तर प्रदेश के विकास की बात की। उन्होंने कहां इकाना स्टेडियम, एचसीएल, पलासियो, डायल 100, अमूल और पराग प्लांट, लोहिया संस्थान का भवन और कैंसर अस्पताल सपा के शासन काम में ही बने हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने हजारों सपा कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल यात्रा की। इस यात्रा में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भी शामिल थे। यात्रा सुबह के 8 बजे से शाम शाम करीब 4 बजे तक जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंची। यहीं पर अखिलेश यादव ने अग्निवीर व्यवस्था खत्म करने की बात कहीं।
अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहां, समाज में सभी को बराबरी का हक देने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है जिससे आबादी के हिसाब से सबको अधिकार मिल सके। उन्होंने वादा किया कि 2024 में अगर वह जीते और उनकी पार्टी सरकार में भागीदार रही तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी। भाजपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का पालन नहीं कर रही है। अखिलेश ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहां कि इकाना स्टेडियम, एचसीएल, पलासियो, डायल 100, अमूल और पराग प्लांट, लोहिया संस्थान का भवन और कैंसर अस्पताल सपा के शासन काम में ही बने हैं। प्रारंभ होने पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का, जब घूमेगा बदलाव का चक्का!