पंजाब । सतलुज नदी में आई बाढ़ के कारण एक भारतीय बहकर पाकिस्तान पहुंच गया। मामला फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर के करीब का है।
जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने वाली सतलुज नदी में आई बाढ़ की चपेट में आकर एक भारतीय बहकर पाकिस्तान के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला बॉर्डर के किनारे बेहोशी की हालत में मिला , जहां पाकिस्तानी रेंजरों ने उसे पकड़ लिया।
इलाज कराने पर पता चला कि वह बोल और सुन नहीं पाता। उसके हाथ पर ऊॅ का निशान बना हुआ है, पाक रैंजरों ने ईदी फाउंडेशन कसूर यूनिट को सौंप दिया है। यहां तक की उसकी फोटो और वीडियो BSF को भी दी है ताकि उसकी पहचान की जा सके।