प्रतापगढ़ जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर सोमवार की सुबह भयानक घटना हुई। तेज रफ्तार एक डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। घटना से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य तीन लोगों की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि कार सवार सभी लोग अयोध्या दर्शन करने गए थे और वह दर्शन करके वापिस लौट रहे थे कि प्रयगाराज अयोध्या मुख्यमार्ग पर घटना हो गई। घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।